logo

विजयपुर में चला प्रशासन का चाबुक , दुकानदारों पर हुई 188 की कार्रवाई

श्योपुर

श्योपुर की तहसील विजयपुर मे प्रशासन के द्वारा 8 दुकानों के मालिकों पर 188 का मामला दर्ज किया एवं एक दुकान को शील्ड कर दिया गया।

विजयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को देखते विजयपुर प्रशासन सख्ती में आया और कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वाले व्यापारियों पर 188 का मामला दर्ज कर दिया गया है एवं एक दुकान को शील्ड कर दिया गया है।
जिन दुकानदारों को प्रशासन ने अपनी कार्रवाई के हत्थे लिया उन दुकानों पर ना तो डिस्टेसिंग गोले बने थे ना कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया गया।
श्री कृष्ण पैथोलॉजी गांधी चौक, पवन मेडिकल स्टोर इमली चौराहा, शिव मेडिकल स्टोर रेस्ट हाउस के पास, जय दुर्गे मेडिकल स्टोर पुल के पास, खान बाइक रिपेयरिंग सेंटर पुरानी जनपद पंचायत, राहुल बंसल किराना दुकान बस स्टैंड, छोटे गर्ग जूते चप्पलों की दुकान बस स्टैंड, जय प्रकाश गोयल किराना दुकान बस स्टैंड उपरोक्त दुकानों को प्रशासन ने आड़े हाथों लिया है।
पर गौरतलब की बात यह है कि विजयपुर तहसील प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर में खूब मास्क चालान वसूली की लेकिन सख्ती से दुकानों के सामने गोले नहीं बनवा पाये। ऐसा प्रतीत होता है कि विजयपुर तहसील प्रशासन कोरोना गाइडलाइंस का पालन धरातल पर सक्रिय कराने में अक्षम है।

65
14677 views