logo

बाबा मस्त मल्ल मल मलंग शाह जी के 9वें सालाना मेले में हाजरी लगाने पहुंचे श्री तरसेम मिन्हास

भंगाला, (प्रिंस ठाकुर)27 जून 2025
बाबा मस्त मल्ल मल मलंग शाह जी का 9वां सालाना मेला श्रद्धा और भक्ति से सम्पन्न

भंगाला गांव में दिनांक 27 जून 2025 को बाबा मस्त मल्ल मल मलंग शाह जी के 9वें सालाना मेले का आयोजन बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से किया गया। इस पावन अवसर पर श्री तरसेम मिन्हास जी, डॉ. विजय कुमार जी, और श्री अशोक डडवाल जी ने अपनी हाजिरी लगाई।

इन महानुभावों का गांव के ठाकुर सूरज सिंह जी सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा पुष्प मालाओं से हार्दिक स्वागत किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्रद्धा, संस्कृति और भाईचारे की झलक साफ दिखाई दी।

102
489 views