logo

ग्राम पंचायत पाडली मांडू के वरिष्ठ रिपोर्टर को फर्जी ऑल्टो कार बेच पैसे वसूले और अब दे रहा धमकी।

ग्राम पंचायत पाडली मांडू के नीरज कुमार शर्मा निवासी ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर जनपद बिजनौर के सोशल मीडिया जर्नलिस्ट, सोशल वर्कर को ग्राम पंचायत उमरी में चार पहिया वाहन का कार्य करने वाले योगेन्द्र उर्फ छोटू ने ठगी का कार्य किया और नीरज कुमार शर्मा की चार पहिया वाहन का देश के तिरंगा, एक लाईट को भी वाहन से उखाड़ फेंका और कुछ भी न बिगाड़ने की धमकी दी सूत्रों अनुसार अपने गुट के अवैध कार्य करने वालों से पैसा मांगने पर भयंकर रूप से उठवाने की धमकी दी चार पहिया वाहन दिल्ली नंबर और रंग नीला है। जिस प्रकरण के गवाह, वीडियो व ऑडियो उपलब्ध है।कृप्या संज्ञान लें।

63
1311 views
1 comment  
  • Neeraj Kumar Sharma

    फ्रॉड