logo

पशुपालन विभाग ने कैम्प लगाकर गलाघोंटू से बचाव का टीका लगाया

रुद्रपुर, देवरिया। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम करमेल बनरही में पशुपालन विभाग द्वारा रविवार को टीकाकरण कैम्प लगाया गया। कैम्प में 190 पशुओं को गलाघोंटू बीमारी से बचाव हेतु टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि संक्रामक बीमारी गलाघोंटू से बचाव हेतु इस समय टीका लगाया जा रहा है। पशुपालकों को जागरूक किया गया कि नियमित 3 माह पर पशुओं को कृमि नाशक दवा अवश्य खिलाएं। पशुओं के बीमार होने पर तत्काल नजदीक के पशु चिकित्सक से परामर्श लें या टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन कर सकते हैं। निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु करमेल बनरही में बन रहे वृहद गौ संरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस वृहद गौ संरक्षण के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को आवारा गोवंशीय पशुओं से छुटकारा मिल जाएगा । टीकाकरण कैम्प में पैरावेट सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने सहयोग किया।

21
31 views