नीति मे विद्वता नीयत मे दिव्यता
@RajatSharmaLiveनीति हमेशा सही हो, ये संभव नहीं होता. गलतियाँ हो सकती हैं. पर नीयत हमेशा नेक होनी चाहिये. इसमें गलती की गुंजाइश नहीं होती.@Arunesh171आ.प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने भी कई बार उल्लेख किया कि मैं भी एक इन्सान हूं, भगवान नहींमेरी नीति या निर्णय मे कोई भूल या कमी हो सकती हैजिसे सबकी राय से सुधारा जा सकता हैपर अपनी नीयत मे कभी कोई खोट नहीं हो सकताहमारा इरादा और हमारा लक्ष्य राष्ट्र और सबका हित सर्वोपरि रहेगा