logo

नीति मे विद्वता नीयत मे दिव्यता

@RajatSharmaLive
नीति हमेशा सही हो, ये संभव नहीं होता.
गलतियाँ हो सकती हैं.
पर नीयत हमेशा नेक होनी चाहिये.
इसमें गलती की गुंजाइश नहीं होती.

@Arunesh171
आ.प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने भी कई बार उल्लेख किया कि मैं भी एक इन्सान हूं, भगवान नहीं
मेरी नीति या निर्णय मे कोई भूल या कमी हो सकती है
जिसे सबकी राय से सुधारा जा सकता है
पर अपनी नीयत मे कभी कोई खोट नहीं हो सकता
हमारा इरादा और हमारा लक्ष्य राष्ट्र और सबका हित सर्वोपरि रहेगा

58
790 views