logo

विहिप की मासिक बैठक संपन्न, संगठन विस्तार व मजबूती पर हुई चर्चा, चुने गए पालक

रिपोर्ट: जयदीप कुमार सिन्हा

बरही । प्रखंड अध्यक्ष निरंजन केसरी की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई. जिसमें विभिन्न पंचायत के पालक, कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारी शामिल हुए. उक्त जानकारी प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत में प्रखंड कमिटी का गठन कर विस्तार करने पर चर्चा हुई. इसके साथ हीं मे
सर्वसम्मति से गौ रक्षा पर सक्रियता बढ़ाने, साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के पृष्ठ पोषण और प्रखंड स्तरीय मिलन केंद्र की स्थापना तथा प्रखंड कमिटी मजबूत करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में बरही पूर्वी, पश्चिमी, कोनरा के पालक क्रमशः प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड मंत्री, रसोईया धमना व बंदगी के पालक नितेश कुमार व इंद्रदेव साव, करियातपुर, बरसात व धनवार के पालक चंदन केसरी, मनोज कुमार सिंह व सुरेंद्र यादव और दुलमहा, करसो, गौरियाकरमा व खोड़ाहार के पालक प्रदीप चंद्रवंशी व नंदू ऊर्फ नंदकिशोर गुप्ता का चयन कर संगठन की मजबूती बनाने व विस्तार पर कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. बैठक में सागर कुमार, मुन्ना सोनी, कमलेश कुमार, शंकर कुमार, नौरंगी लाल, जयप्रकाश प्रजापति आदि रामभक्त भी मौजूद थे.

18
1946 views