logo

बूथ संख्या 215 पर विधायक ने सुनी पीएम के मन की बात का 123वाँ एपिसोड

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

मन की बात देशवासियों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ कुछ करने को देता है संदेश, अधिकाधिक लोग जुड़े : विधायक
बरही । स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने उरवां मोड़ स्थित 215 बूथ संख्या पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों संग पीएम मोदी के मन की बात का 123वां एपिसोड सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पीएम के मन की बात हीं नहीं बल्कि जन-जन की बात है. पीएम का यह एपिसोड देशवासियों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ परिवार व समाज के लिए कुछ करने को प्रेरित करता है. विधायक ने पीएम मोदी के कार्यकालों की चर्चा करते हुए देश के चहुंमुखी विकास की बात कही. देश में किसान, जवान और नौजवान सहित हर वर्ग के लोगो को लाभ मिला है. देश मजबूत हुआ है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है. उन्होंने पीएम के इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़कर देखने की अपील किया है. विधायक संग कार्यक्रम देखने व सुनने वालों में जिप उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा बरही पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, राजकुमार केशरी आदि सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

31
1796 views