logo

चोरी के सामान के साथ छह अभियुक्त गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा

रायबरेली, 29 जून।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर जनपद रायबरेली में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, थाना गुरबक्शगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान छह अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मु.अ.सं. 157/2025 धारा 305/331(4)/317 आईपीसी के तहत की गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं:

1. शिवबली सिंह चौहान, निवासी ग्राम पूरे कुलथी मजरे रूपामऊ


2. संजय चौहान, निवासी ग्राम पूरे कोलई मजरे रूपामऊ


3. रवि पुत्र छोटेलाल, निवासी सुमेधगंज


4. राहुल पुत्र राजेश पाराशर, निवासी बदरगढ़


5. धर्मेंद्र पुत्र रामसूखन, निवासी ग्राम रूपामऊ


6. भोला पुत्र समर सिंह, निवासी ग्राम सिकंदरपुर



इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया, जिसमें 22 अदद पायल सफेद धातु, 255 अदद बिछिया सफेद धातु, 03 अदद नाक की कील पीली धातु और 05 अदद नाक की बाली पीली धातु बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹9100/- आंकी गई है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के पास से एक वाहन (स्विफ्ट डिज़ायर, UP32 MD 3634) भी बरामद किया गया।

अपराध का तरीका
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद सामान आपस में बांट लेते थे। वे रैकी कर सुनसान स्थानों पर दुकानों व घरों को निशाना बनाते थे।

पुलिस रिकॉर्ड में शामिल वारदातें
इन अभियुक्तों से पूछताछ में अब तक छह अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है, जिनमें गुरबक्शगंज, सरेनी, सलोन, नसीराबाद व डीह थानों में दर्ज मामले शामिल हैं।

पुलिस टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
प्रभारी संजय सिंह, उ0नि0 सुमित श्योरान, उ0नि0 महेन्द्र प्रताप, का0 अर्जुन, का0 सोमेश, का0 अविनंदन, का0 भोलेंद्र, का0 डॉंश।

प्रशंसा
थाना गुरबक्शगंज पुलिस टीम की तत्परता व सतर्कता से जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

50
1614 views