
बिजली का खंभा तोड़ते हुए सरिया लदा ट्रक घर में घुसा, एक बड़ा हादसा टला
रिपोर्ट: जयदीप कुमार सिन्हा
ओवरटेक व सड़क पर बना गहरा गड्ढा बना हादसे का मुख्य कारण, शीघ्र हो सड़क की मरम्मती : ग्रामीण
बरही । सुबह करीब 6 बजे ओल्ड जीटी रोड गया रोड पर सरिया लदा ट्रक बिजली का खंभा तोड़ते हुए राजेश कुमार के घर में जा घुसा. जिससे घर के आगे का आंशिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के संबंध में पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि घटना ओवर टेक और ओल्ड जीटी रोड पर बने डेढ़ फीट गड्ढे के कारण हुई है. सरिया लदा ट्रक डबल्यू 07 डी 0092 के आगे भी एक ट्रक था. दोनो गाड़ी गया (बिहार) जा रही था. गड्ढे पर नजर पड़ते हीं आगे वाली ट्रक ने ब्रेक लगाया. जिससे पीछे वाली ट्रक आगे वाली ट्रक से टकराया. साथ हीं अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली खंभे को तोड़ते हुए घर में जा घुसा. घटना के वक्त बिजली चालू था पर गनीमत रहा कि बिजली का तार ट्रक से करीब तीन फीट ऊपर लटकता रह. अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को आंशिक चोट लगी है, जिसे शीशा तोड़कर ट्रैक से निकाला गया. मकान मालिक ने एक लाख रुपए क्षतिपूर्ति की मांग किया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. ट्रक यथास्थिति घटनास्थल पर खड़ी थी, ट्रक मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा था.
*स्थानीय लोगों ने कहा* : ओल्ड जीटी रोड काफी व्यस्त मार्ग है जिस पर दिन रात छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. मार्ग में जहां तहां गहरे गड्ढे उभर आए है. छोटी मोटी घटनाएं भी हो चुकी है. इस संबंध में कई बार एनएचएआई को शिकायत भी की गई है. इसी मार्ग से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का बराबर आना जाना लगा रहता है. बाबजूद गड्ढे की मरम्मती नही होना समझ से परे है. यदि यह गड्ढा शीघ्र नहीं भरा गया तो भविष्य में एक बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.