logo

वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक, कहा - पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ

रिपोर्ट: जयदीप कुमार सिन्हा

बरही । एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत प्रयास भारत ट्रस्ट ने दोनई स्कूल परिसर पदमा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने वृक्षारोपण कर किया. जहां 40 फलदार, फूलदार और औषधीय पौधे लगाए गए. विधायक ने ऐसे कार्यक्रम के लिए प्रयास संस्था के संचालक कुलदीप मेहता व उनकी टीम को बधाई दी. साथ हीं अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य बनाने की दिशा में आगे आने की अपील किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और संरक्षण एक महत्वपूर्ण कदम है. अंत में उन्होंने आम लोगों से एक पेड़ लगाओ और जीवन बचाओ के संकल्प के साथ इस मुहिम को मिलकर आगे बढ़ाने और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की बात कही.

40
6048 views