logo

48वीं वाहिनी एसएसबी की B कंपनी ने एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को दबोचा

48वीं वाहिनी एसएसबी की B कंपनी ने एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को दबोचा

48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की बी कंपनी अंतर्गत बीओपी पिपरौन एवं महादेवपट्टी का संयुक्त गश्ती दल (Joint Special Patrolling) ने सतर्क कार्रवाई करते हुए सीमा स्तम्भ संख्या 283/22 से लगभग 100 मीटर भारत की ओर एक युवक को पकड़ा, जो एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ नेपाल ले जाने की कोशिश में था।

जब्त हथियार का विवरण:देसी कट्टा – 01 नग ,जिंदा कारतूस (FIOCCHI 12 नंबर) – 01 नग
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1. नियाज अंसारी, उम्र – 20 वर्ष
पिता – मो. नईम अंसारी
निवासी – मधुबनी टोल, थाना – हरलाखी, जिला – मधुबनी, जब्त की गई समस्त वस्तुएं अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु संबंधित थाना हरलाखी को सुपुर्द की गई है।

48वीं वाहिनी, एसएसबी के कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी ने संयुक्त गश्ती दल की इस सफल कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा पर अवैध असलहा और गोला-बारूद की तस्करी को रोकने हेतु एसएसबी की सख्त निगरानी रहेगी ।

38
6762 views