logo

यमुना ब्रिज आगरा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

आगरा। आज यमुना ब्रिज स्थित गांधी स्मारक परिसर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में किए गए योगदान और उनके बलिदान को स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री श्याम सिंह चाहर, श्याम सुंदर अग्रवाल (बॉबी भाई), संजय अग्रवाल, बबलू खंडेलवाल, हिमांशु शर्मा एवं मनोज भघेल सहित कई गणमान्य नागरिक और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देकर देश की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका जीवन देशभक्ति, सिद्धांत और राष्ट्रसेवा का अनुपम उदाहरण है।
अंत में उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिसर में पौधारोपण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

108
4363 views