logo

अलीगढ़ की बेटी साँची गर्ग ने देहरादून मे किया नाम रोशन

देहरादून मे "भारतीय कला" नवमी अखिल भारतीय नृत्य एवम संगीत प्रतियोगिता इंडियन हयूमैनिटिज़ फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई। जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों से 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कथक नृत्य के सीनियर वर्ग मे अलीगढ़ की साँची गर्ग पुत्री श्री विक्रांत गर्ग निवासी बी दास कंपाउंड ने अपने वर्ग के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया व साँची को "कथक डांसर ऑफ उत्तराखंड" अवार्ड से नवाजा गया। साँची के बाबा कामेश्वर प्रसाद गर्ग ने बताया कि साँची 3 बर्ष की छोटी सी उम्र से ही कथक सिख रही है व कई अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। साँची ने इस जीत का श्रेय अपनी कथक गुरु श्रीमती मीनाक्षी नागपाल व अपनी सीनियर श्रीमती देविका मानव अग्रवाल को संयुक्त रूप से दिया। इस उपलब्धि से पूरे घर मे खुशी की लहर है ।

111
3435 views