करोना के कारण बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के बाउंसर का वाराणसी मे निधन
वाराणसी। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान देश भर में लाखों लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के बाउंसर, वाराणसी के चोलापुर के निवासी अविनाश सिंह का बुधवार को निधन हो गया।
अविनाश कोरोना से पीड़ित थे और बाबतपुर स्थित सन्मुख हॉस्पिटल में एडमिट थे। निधन की सूचना मिलते ही उनके गाँव भैठौली में शोक की लहर दौड़ गयी।
, मृतक अविनाश अभिनेता सोनू सूद व सनी लियोन के भी बाउंसर रह चुके है। पिछले कोरोना महामारी के कारण मई 2020 में मुंबई छोड़ भैठोली स्थित अपने गांव आकर रहने लगे थे।
अविनाश फिटनेस क्लब में जिम ट्रेनर का कार्य करते हुए गांव पर ही परिवार के साथ रहते थे।