logo

बिजली की खंभे में अचानक करंट आ जाने से भैंस की हुई मौत! पीड़ित परिवार ने मुआवजे का किया मांग.....

आमस में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक भैंस की मौत हो गई। आमस प्रखंड के बनकट गांव निवासी उपेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने भैंस को चार चराने के लिए खेत में छोड़ा था अचानक भैंस चरा चरते चरते पोल के पास पहुंची जो करंट आने के कारण भैंस उसकी चपेट में आई और घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दी ! जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है की बारिश के इस मौसम में पंचायत के हर पोल को बिजली कर्मियों को चेक करने की जरूरत है! वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने भैंस मालिक को प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है!ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग कि है ! करमदी पंचायत के अभी भी गायक गांव में कर तार न होने के कारण लोगों की जान खतरे में पड़ी रहती है यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है !

152
2992 views