logo

महिलाओं,बच्चियों सहित 16 के खिलाफ दर्ज मुकदमा गलत डेंडासई प्रधान व खागा विधायिका जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताई कप्तान को हकीकत


डेंडासई प्रधान व खागा विधायिका जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताई कप्तान को हकीकत

फतेहपुर 28 जून। पिछले महीने की 2 तारीख को धाता थाना क्षेत्र के गांव में डेंडासइ गांव में रास्ता को लेकर हुए तथाकथित विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के कई परिवारों के नाबालिक बच्चियों और महिलाओं सहित 16 सदस्यों को गंभीर धाराओं में नामजद करने का मामला पुलिस कप्तान की चौखट में पहुंच गया है। कप्तान ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने कल यहां पुलिस कप्तान अनूप सिंह को शपथ पत्र सौंपते हुए वादी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को पूरी तरह गलत और मनगढ़ंत बताया है। ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने कल यहां पुलिस कप्तान अनूप सिंह की नामौजूदगी में उनके जनसंपर्क अधिकारी को शपथ पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव के दलित शिवप्रसाद ने २ मई को धाता थाने में मुकदमा अपराध संख्या००६८/२०२५ धारा११५(२),३५२,३५१(३),३३३,१९१(२) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज कराया है! दर्ज कराए गए मुकदमे में १ सत्यजीत पुत्र मोतीलाल, २ प्रदीप पुत्र छोटेलाल, ३ विजयपाल पुत्र रामनाथ, ४ खुशबू पुत्री छबिलाल, ५ अनामिका, ६ आकांक्षा, ७ अंशु पुत्री सत्यजीत, ८ आशमा पुत्री बन्ना प्रसाद,९ किरन पत्नी सत्यजीत, १० रासना पत्नी रवि, ११ पूनम पत्नी गुड्डू, १२ आरती, १३ सावित्री पुत्री विजय पाल, १४ बबली पत्नी विजयपाल, १५ गुड्डू एवं जीतू को आरोपी बनाया है। पुलिस कप्तान को दिए गए शपथ पत्रों में कहां गया है कि घटना पूरी तरह मनमाने तरीके से गढ़ी गई है। मई महीने में शिक्षा सत्र चल रहा था। घटना में नाम जद की गई महिलाएं और बच्चियां मौके पर मौजूद ही नहीं थी / बच्चियां अपने-अपने स्कूलों में थी। इसका सबूत और सत्यापन विद्यालय के उपस्थिति पंजिका से किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते छबिलाल सोनकर और उनके परिवार को जबरन फसाया गया है। दूसरी ओर जानकारी मिली है की घटना के विवेचक सच्चाई को जान रहे हैं उन्होंने आरोपी बनाए गए सदस्यों से अपना पक्ष सबूत सहित रखने के लिए कहा है जिसके परिपेक्ष्य में ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता राकेश द्विवेदी की अगुवाई में कल यहां कप्तान को शपथ पत्र दिए गए हैं। फर्जी घटना दिखाएं जाने की जानकारी क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान को भी दी गई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि विवाद रास्ते को लेकर था दोनों पक्षों में बातचीत हुई परंतु कोई फैसला नहीं हो सका । विपक्षी ने सबक सिखाने के लिए कई परिवारों के 16 सदस्यों के ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा ठोक दिया है

104
1309 views