logo

जिक्रे शुहदाए कर्बला का आयोजन हसनू कटरा चौराहा पर हुआ

अयोध्या
अयोध्या माहे मोहर्रम का चांद नजर आते ही जनपद अयोध्या की कई मस्जिदों में परंपरागत स्थान आदि पर जिक्र शोहदाए कर्बला का आयोजन शुरू हो गया इसी तरह हस्नु कटरा चौराहे पर परंपरागत अंजुमन नौजवानाने अहले सुन्नत की जानिब से 11 दिवसीय आयोजन ज़िक्रे शुहदाए कर्बला शुरू हो गया है।
समाजसेवी श्री सुहेल अहमद बकाई ने बताया आयोजन जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) की सरपरस्ती में हो रहा है
मुख्य आयोजक श्री मौलाना फैसल हाशमी ने बताया कि पहले मोहर्रम से 11 मोहर्रम तक खुशूसी खिताब मुफ्ती श्री शमशाद जी अम्बेडकर नगर का होगा और स्टेज की रौनक बढ़ाए रखने में श्री कारी शाबान उस्ताद दारुल उलूम बहारशाह ,मौलाना अब्दुल हलीम ,मौलाना शकील खान,मौलाना फ़ज़लुद्दीन,मौलाना शाहिद रजा,मौलाना मकसूद, हाफिज साबिर आदि मौजूद रहेंगे।

54
2944 views