logo

कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में धांधली, काटे पर पानी रखकर घटतौली का आरोप


गाजीपुर। क्षेत्र के कई कार्डधारकों ने आरोप लगाया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में कोटेदार खुलेआम मनमानी कर रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि कोटेदार काटे (तराजू) पर पानी का वजन रखकर घटतौली कर रहे हैं, जिससे हर कार्डधारक को तय सरकारी मानक से कम राशन दिया जा रहा है।


ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि कोटे की दुकान पर जब भी राशन लेने जाते हैं, तो कोटेदार काटे पर गीला बोरा या पानी रखकर वजन बढ़ा देते हैं, जिससे राशन कम तौलकर थमा दिया जाता है। इस वजह से गरीब लाभार्थी अपने हक का पूरा अनाज नहीं ले पा रहे।


कार्डधारकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जांच कर कोटेदारों की इस धांधली पर सख्त कार्रवाई की जाए और सभी को सही मात्रा में राशन वितरित करवाया जाए।



163
7570 views