logo

लोकडाऊन की पालना न करने पर 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज : लुधियाना पुलिस कॉमिशनर

    लुधियाना । पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अगरवाल एवम डीसी वरिंदर कुमार शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार अलग अलग थानों की पुलिस इतवार के लाकडाऊन दौरान सख्ती करते हुए 42 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किए गए । पहले मामले मे थाना 7 की पुलिस ताजपुर चौनकी मुखी राजिंदर सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कर्फ्यू दौरान ताजपुर रोड मछली मार्किट मे मीट मछली की दुकान खोलने पर 7 दुकानदारों  के खिलाफ केस दर्ज किए है । 

ईसी तरह थाना दरेसी की पुलीस ने किरपाल नगर होटल मे चल रहे  2 फंक्शन मे 20 से ज़्यादा लोगो को इकठा  करने पर हुई , दूसरा दरेसी पुलिस ने बिंद्रा कॉलोनी मे पकोड़े बेच रहे व्यक्ति पर केस दर्ज किया , तीसरे मामले मे सब्ज़ी रेहड़ी पर राश करने पर केस दर्ज किया ।

थाना बस्ती जोड़ेेवाल की टीम ने ककोवल रोड जेनरल स्टोर के मालिक पार केस दर्ज कीया ,दूसरा फामबडा रोड पर मछली की दुकान खोलने पर केेस दर्ज किया , बस्ती पुलिस नेे ककोवल रोड पर बस मे  लोकडाऊन दौरान अनेवाह सावरिया भरने पर अनपचाते बस चालक पर केस दर्ज किया । इसी तरह पुलिस कमीशनरट के कई थानो की पुलिस ने लोकडाऊन की पालना ना करने पे 42 केस दर्ज किए।



126
14721 views
  
32 shares