कालाहांडी के बसु सबर समाज ने पीएम केयर्स फण्ड में 30 हजार रुपये भेजे
कालाहांडी। ओडिशा राज्य के कालाहांडी जिले के बान्डी गांव के बसु सबर समाज ने कोरोनावायरस महामारी की जंग से निपटने को बनाए गए पीएम केयर्स फण्ड में तीस हजार रुपये की सहायता राशि भेजी है।
बसु सबर समाज के पदाधिकारी रत्नाकर ने बताया कि, संगठन की ओर से आगे भी सामाजिक कार्य व सहायता कार्य जारी रहेगा।’