logo

उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, 3 की मौत, 10 लापता और 7 लोग बुरी तरह जख्मी ...रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर में नदी में गिरा यात्रियों से भरा टेम्पो ट्रेवलेर

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग -बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर में भीषड़ सड़क हादसा हो गया . जानकारी के मुताबिक,
यात्री उदयपुर के रहने वाले थे जो बदरीनाथ जा रहे थे |
यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया | हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं | यात्रियों का ट्रेवलर उदयपुर से आया था जो बदरीनाथ जा रहे थे , जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया | आप को बता दें की इस हादसे में 3 लोगो की मौत होगई और 7 लोग बुरी तरह जख्मी में और 10 लोग अभी भी लापता है |

5
265 views