logo

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आठ फुल सैनिटाइज फव्वारा चैम्बर मशीनें भेंट की

बाड़मेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए एक बड़ी पहल की है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर.जैसलमेर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक सात फुल सैनिटाइज फव्वारा चैम्बर मशीन जिला प्रशासन को भेंट की है। ये मशीन जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाना, बालोतरा पुलिस थाना, बालोतरा जेल परिसर, पचपदरा पुलिस थाना, नाहटा अस्पताल बालोतरा एवं बायतु अस्पताल परिसर एवं थाना परिसर में लगाई गई हैं।

 केंद्रीय राज्य मंत्री की ओर से सोमवार को समदड़ी में भी एक सैनिटाइजर मशीन भेंट की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के पुत्र विजय चौधरी ने भी अपनी ओर से धोरीमन्ना अस्पताल परिसर में एक सैनिटाइजर मशीन भेंट की। इस मशीन से गुजरने वाले व्यक्ति के ऊपर कीटनाशक दवाइयों का स्वतः ही स्प्रे हो रहा है। इस प्रक्रिया में सम्पूर्ण शरीर एक साथ सैैनिटाइज हो रहा है। 

केंद्रीय  कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि, ‘मैंने देश और समाज हित में सहयोग स्वरूप यह पहल की है। इन सैैनिटाइजर मशीनों की लागत राशि के लिए मैंने सांसद निधि या सरकारी कोष का प्रयोग नहीं किया है। मैं अन्य जागरूक नागरिकों और भामाशाहों से भी कोरोना संकट से उबरने के लिए सहयोग का आह्वान करता हूँ।’

144
14687 views