चार मासूम बच्चों साथ पिछले दो सप्ताह से गायब बेचारी प्रियंका उर्फ विद्यावती का कोई सुराग नहीं यूपी पुलिस खोजने में विफल तथा परिजन खोजने में परेशान -- डॉ सुदर्शन मेहता
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अंतर्गत जहानाबाद थाने के गोकुलपुर निवासी रूपचंद कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रामपाल कुशवाहा की शादी सोनभद्र जिला अंतर्गत पन्नूगंज थाना के थूभीया खुर्द ,केतार गांव के भीष्म सिंह कुशवाहा की पुत्री विद्यावती कुमारी से हुआ था। विद्यावती तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी इनके पिताजी का देहांत हो चुका है अब तीन भाई और तीन बहन तथा उनकी मां जीवित हैं। घटना 14 जून 2025 की है, घटना तिथि के 2 दिन बाद विद्यावती बदला नाम प्रियंका के पति रूपचंद कुशवाहा द्वारा प्रियंका के भाई व बहन बहनोई को फोन कर बताया गया की घटना तिथि को प्रियंका उर्फ विद्यावती अपने चारों बच्चों के साथ गायब है कोई पता नहीं चल पा रहा है क्या आप लोगों के पास पहुंची है। यह खबर सुनकर सारे लोगों का होश उड़ गया की घटना घटे दो दिन हो गया कहां है कैसे हैं और अभी खबर मिल रहा है क्या बात हो सकती है जबकि प्रियंका उर्फ विद्यावती के पति का कहना है की घटना तिथि से 12 15 दिन पहले से ही हम अपने मां के यहां काम कर रहे थे जबकि उनके बड़े भाई फूलचंद कुशवाहा घर पर ही रहते हैं फिर भी उनका कहना है कि तीन-चार दिन से दूसरे जगह वह काम करने जाते थे इसलिए किसी को कुछ पता नहीं है कि आप लोग पता करके और बताइए या पहुंचेंगेतो खबर कीजिएगा। यह मामला कुछ अटपटा लग रहा है क्योंकि घटना 14 जून 2025 की है सूचना विद्यावती उर्फ प्रियंका के भाई एवं बहन बहनोई को 16 जून 2022 को बताया गया स्थानीय उनके थाना जहानाबाद के थाना अध्यक्ष को 19 जून 2025 को सूचना दी गई और उसे लिखित सूचना में यह बताया गया है की रूपचंद कुशवाहा की पत्नी प्रियंका अपने चारों बच्चे क्रमशः बड़ी लड़की संतोषी कुमारी उम्र करीब 14 साल गायत्री कुमारी उम्र करीब 6 साल हीरालाल उम्र करीब 8 साल और लक्ष्मी कुमारी उम्र करीब 2 साल को लेकर बिना किसी को कुछ बताएं और बिना किसी से हो हल्ला और झगड़ा झंझट के 38 वर्षीय पत्नी गायब है। इस घटना से संबंधित जहानाबाद थाना से फोन द्वारा प्रियंका के बड़े भाई सुदर्शन मेहता को बताया गया कि हम जहानाबाद थाना से बोल रहे हैं कि तुम रूपचंद के साला हो कि तुम लोगों को कुछ आता पता है तुम्हारी बहन गायब हो गई है सारे बच्चों को लेकर चली गई है और यहां रूपचंद का हार्ट फेल हो रहा है कि उसकी तसल्ली के लिए फोन पर बात कर लो और बोल दो कि हमारी बात हो रही है और उसके बच्चे सब सुरक्षित हैं, इस बात को सुनकर प्रियंका के बड़े भाई सुदर्शन मेहता ने भड़क गया और बोला कि आप लोग पुलिस प्रशासन हो और खोजने पता करने से आनाकानी कर रहे हो और झूठ बोलने के लिए हमको मजबूर कर रहे हो और मेरे ऊपर झूठा इल्जाम लगा रहे हो की बोल दो कि नहीं हमको बहन से बात हो रहा है वह लोग सुरक्षित हैं कि हमें उल्टा फसाने की कोशिश मत करो आपके शहर बाजार में आपके बस स्टैंड में टेंपो स्टैंड में टैक्सी स्टैंड में रेलवे स्टेशन में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं यूपी सरकार है इतना बढ़िया योगी जी के सरकार चल रही है आप सीसीटीवी फुटेज देखो और उसे पता करो और जल्दी खबर बताओ फिर थाना वाला बोला कि हम तुम्हें बोल रहे हैं पता करने के लिए तो उल्टा हम ही को बोल रहा है फिर हमने बोला ठीक है आप पता करो हम भी अपने स्तर से पता कर रहे हैं क्योंकि मैं पत्रकारिता से हूं इसलिए मैं भी अपने हिसाब से उसका खबर खोज लेते रहूंगा बसे जल्दी कुछ कीजिए इसलिए की कहानी दलाल या धोखेबाज लोगों के चंगुल में यदि वह पड़ जाएंगे तो सारा खेल खत्म हो जाएगा कि उन लोगों के साथ क्या करेगा कहां बचेगा कोई ठिकाना नहीं है पूरा जिंदगी तबाह हो जाएगा इसलिए जल्दी से जल्दी आप पता करें और सुरक्षित उन्हें घर वापस लाने का प्रयास करें। हमें तो लगता है की कुछ न कुछ ऐसा कुछ हुआ है जिससे आहत होकर वह अपने सारे बच्चों के साथ घर से निकल गई हो या उसके साथ इन लोगों ने कुछ किया हो और फिर खोज भी नहीं इधर शुरू कर दिया हो या यह भी हो सकता है कि वह लोग निकले हो तो जहां जाना था उसे रूट की गाड़ी ना पकड़ कर दूसरे रूट की गाड़ी पकड़ लिए हूं और वह लोग भटक गए हैं परंतु सबसे सोचने वाली बात है कि अभी तक किसी के यहां किसी के फोन से खबर नहीं आया है या वे लोग अभी तक फोन नहीं किए हैं की हां हम लोग कहीं फंसे हुए हैं या भटक गए इसलिए बहुत बड़ा संदेह होता है कि ऐसा तो नहीं है और इतनी बड़ी नाराजगी नहीं है कि कहीं वह लोग अपना दुख दर्द या समस्या को बयां नहीं करते कहीं ना कहीं किसी तरह के वह लोग बड़े चंगुल में हैं या तो कोई बड़ी घटना के शिकार हो गए हैं। इस घटना से संबंधित सभी स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि तथा यूपी सरकार सहित तमाम मीडिया बंधुओ से एवं समाजसेवियों से इस खबर के माध्यम से आग्रह है विनती है और दरखास्त है कि अपने स्तर से इस खबर को अधिक से अधिक फैलाएं और सुरक्षित उन प्यार मासूम बच्चों सहित उनके प्यारी मां को वापस घर बुलाने का एवं लाने का ठोस पहल करें इसके लिए प्रियंका उर्फ विद्यावती के मां एवं भाई तथा सब परिवार सादा जीवन आभारी रहेंगे।