logo

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच रहे मकराना दौरे पर


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच मकराना दौरे पर रहे। सबसे पहले वे उदयपुर में करंट हादसे के शिकार हुए डाक्टर रवि के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार की ओर से सहयोग का आश्वाशन दिया। इसके पश्चात हॉस्पिटल रोड स्थित पलोड सदन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को कहा कि एकात्मक मानववाद के विचारों को अपने जीवन में उतारे और महापुरुषों के बताए गए आदर्श पर राजनीतिक कायम करें। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर को लेकर आंदोलन किया और उन्होंने एक नारा दिया दो निशान दो प्रधान दो विधान नहीं चलेगा इसी नारे को सार्थक करते हुए हिंदुस्तान के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370 हटाकर देशवासियों को संबल दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री राम भींचर, पूर्व जिला महामंत्री गिरधर पलोड, मकराना शहर मंडल अध्यक्ष कपिल तोषनिवाल, शहर मंडल महामंत्री पदम सिंह चौहान, भवानी सिंह, विनीत मुछाल, मुन्नालाल दाधीच, विजय सिंह पलाड़ा, राजेश गुर्जर, सतीश पलोड, पवन दाधीच, नाथू सिंह चौहान, चंद्र प्रकाश टेलर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

37
708 views