logo

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाड़े के तहत आमोड में हुआ शिविर आयोजित।



फलासिया । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाड़ा एवं धरती आम्बा जन भागीदारी अभियान का शिविर का आयोजन फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र के आमोड में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ तहसीलदार एवं ग्राम पंचायत प्रशासक दलीचंद दंरागी ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा इस पखवाड़े में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी आमजन को दी गई।हरियालो राजस्थान के तहत अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस शिविर में राजस्व -25, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग -30, कृषि विभाग -40, खाद्य विभाग-80, चिकित्सा विभाग 90, मिलाकर कुल 265 लाभार्थीयो को लाभान्वित किया गया। इस दोहरान सचिव धुलाराम ,पटवारी चुन्नीलाल सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

69
3026 views