logo

लाॅक्डाउन में बड़ौदा यूपी बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्राहकों को मिल रहीं सुविधाएं

जौनपुर । जिले में लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुये बड़ौदा यू पी  बैंक अपने सभी मौजूद ग्राहकों को सुविधाए प्रदान करते हुई दिखी । वही शाखा प्रबन्धक रमेश कुमार सिंह ने बैंक में मौजूद अपने ग्राहको को कोरोना वायरस से बचाव का सन्देश देते हुए एक अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करते नजर आये । 

उनके साथ बैंकिंग टीम में शामिल असिस्टेन्ट मैनेजर हर्षित मद्धेशिया,  कैशियर राहुल कुमार, लाल बहादुर , रामचन्दर बड़ी ही शालीनता से अपने ग्राहको को बैंकिंग सुविधा प्रदान करते हुए नजर आये । वही पुलिस विभाग के ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी काफी मुस्तैद दिखे ।

149
14726 views