logo

ग्राम पंचायत कोसमंदा में सरपंच की अगुवाई में नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में शराब बिक्री प्रतिबन्ध करने हेतु रैली

रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील के अंतर्गत गांव कोसमंदा में नव सरपंच महोदया की अगुवाई में आज दिनांक 24.06.25 मंगलवार को शाम को गांव के समस्त महिलाओं के साथ ग्राम भ्रमण कर रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य गांव में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना था ।साथ ही साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। आगामी दिनों में ग्राम सभा में शराब बिक्री करने वाले पर कठोर कार्रवाई करने जैसे प्रस्ताव पारित करने का भी उद्घोषणा किया गया है।

141
5220 views