logo

मुरैना कलेक्टर ने शहर शहर की साफ सफाई का किया निरीक्षण

मुरैना बरसात के कारण आम लोगों को जल भराव से आने वाली परेशानियों एवं गंदगी के कारण होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने नगर निगम मुरैना के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर नलों में पानी की रुकावट के कारण का निरीक्षण किया भ्रमण के समय आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र धाकड़ सब इंजीनियर ऋषिकेश शर्मा उपस्थित थे
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सर्वप्रथम जरा रोड पर पहुंच कर नाले का अवलोकन किया वहां नाले में रुके हुए पानी के लिए उन्होंने महाराजपुर नल को खुलवाने के निर्देश नगर निगम को दिए
इसी प्रकार कलेक्टर गल्ला मंडी गेट के नाले का अवलोकन करने पहुंचे वहां पर पहुंच कर साफ सफाई करने का निर्देश दिए कलेक्टर ने बाढ़ क्रमांक नंबर दो ट्राइबल छात्रावास का अवलोकन किया जहां लंबे समय से नाले में फैल रही गंदगी को दिष्ट करने के लिए नल का निर्माण दूसरी साइट करने के दिए निर्देश कलेक्टर ने गल्ला मंडी में चल रहे ट्रैवल छात्रावास का अवलोकन भी किया जहां साफ सफाई एवं दवा रखवाने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए

28
1443 views