Cleaniness Award 2.0 Bhopal MP
राजधानी भोपाल में ईद के मौके पर स्वच्छता और नागरिक चेतना को बढ़ावा देने पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी (एएचओ) समेत 23 लोगों को सम्मानित किया गया। एलाइंस ग्रुप ने कोहेफिजा फिजा स्थित मेजबान बैंक्विट हॉल में क्लनेस अवॉर्ड 2.0 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लगातार दूसरे साल हुआ
भोपाल को नंबर-1 बनाना है
निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल को खूबसूरत बनाने के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा और स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए साल भर जागरूकता अभियान चलना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा के प्रति स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जोड़ना आवश्यक है
कार्यक्रम में शहर काजी मुश्ताक अली नदवी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, एडिशनल कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान और समाजसेवी जाहिद मीर मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि त्योहारों के साथ स्वच्छता का यह संगम देश के लिए मिसाल बन सकता है।