logo

कांग्रेस ने शूरू करा पूछेंगे सवाल,मांगेंगे जवाब" अभियान

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव एवं कांग्रेसजनों द्वारा आज "पूछेंगे सवाल,मांगेंगे जवाब" अभियान के तहत इंदौर नगर निगम द्वारा जलकर,संपत्तिकर,कचरा परिवहन शुल्क व अन्य बढ़ाये गये शुल्क व अन्य टेक्सवृद्धि वापस लिये जाने व‌ शहर भर में जगह-जगह गड्ढे भरे जाने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर "घेरा डालो,डेरा डालो" आंदोलन कर मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के नाम निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन।

42
795 views