logo

संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन मध्यप्रदेश खरगोन जिले की कार्यकारिणी में यादव बने प्रवक्ता।

बड़वाह। संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन मध्यप्रदेश खरगोन कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष श्री केलाश यादव जी व जिला अध्यक्ष श्री हरीराम भुसांड जी की सहमति से जिला खरगोन में मिथुन यादव जी को प्रवक्ता का दायित्व दिया गया जिससे सभी समाज बंधुओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की यादव जी ने कहा मैं समाज में निरंतर कार्य करता हूं और करता रहुगा ओर समाज में किसी भी तरह का मत भेद नहीं करुंगा समाज मेरे लिए सर्वोपरि है और समाज को नई दिशा कि ओर लेकर चलना हमारा कर्तव्य है। समाज में यादव को समाज बंधुओं ने बधाई दी।

105
5305 views