logo

सगे नशेड़ी भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया। बालक मऊ कौशाम्बी

नशेड़ी भाई ने घर में खाना बना रही बहन राजदुलारी को कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या,परिजनों में मचा कोहराम



कौशाम्बी / कोखराज थाना के बालकमऊ गौतम बुद्ध नगर भरवरी कौशाम्बी निवासी केशलाल पुत्र कुंवर सिंह ने अपनी ही बहन राजदुलारी उम्र 16 किशोरी बहन की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया और उसको भूसे के ढेर में छिपा दिया,काफी देर तक किशोरी नहीं दिखी तो परिजनों में पता चला,तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी,किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,घटना को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को भी पुलिस पकड़ कर चौकी ले गईं है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी गौतम बुद्ध नगर वार्ड 3 बालकमऊ की है जहा राजदुलारी पुत्री केशलाल उम्र 16 घर में खाना बना रही थी,वही उसका बड़ा भाई कुंवर सिंह उम्र 20 नसेड़ी और मंदबुद्धि भी है,किसी बात को लेकर विवाद हो गया,विवाद के दौरान नसेड़ी भाई ने अपनी किशोरी बहन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली।

162
4535 views