आर्यिका 105 विज्ञानमति माताजी का चातुर्मास परतापुर में
*परतापुर में चातुर्मास के ध्वजारोहण हेतु आमंत्रण*
परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 विज्ञानमति माताजी के परतापुर चातुर्मास कलश स्थापना समारोह के ध्वजारोहण हेतु खोड़निया परिवार के कर कमलो से सम्पन्न करने हेतु परतापुर समाज के पंचों ने आज परम संरक्षक श्री मोहनलाल जी पिंडरमिया के सानिध्य में सागवाड़ा पधारकर कर आमंत्रण दिया !
परतापुर समाज के अध्यक्ष खुशपाल जी सहित पधारे पंचों ने आग्रह किया कि आगामी 9 जुलाई को माताजी के चातुर्मास कलश स्थापना के समारोह में श्री समाज की समस्त कार्यकारिणी को लेकर पधारना है !