logo

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में पहली बार शामिल होकर मानव रचना ने रचा इतिहास...

फरीदाबाद 19 जून 2025 मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में पहली बार स्थान प्राप्त किया है।

इस वर्ष विश्व भर के 8,467 संस्थानों में से केवल 1,501 को चयनित किया गया,

जिनमें भारत के केवल आठ नए संस्थान शामिल हुए, MRIIRS उनमें से एक है।

* फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात में भारत में 7वां स्थान
* इस वर्ष वैश्विक सूची में शामिल होने वाले केवल आठ भारतीय संस्थानों में से एक

48
1074 views