logo

सतना जिला सिंहपुर ग्राम पंचायत रोड जो की चौराहा से लेकर बस स्टैंड तक की रोड है ऐसी रोड है कि न कोई पैदल जा सकता है

सतना जिला सिंहपुर ग्राम पंचायत
रोड जो की चौराहा से लेकर बस स्टैंड तक की रोड है
ऐसी रोड है कि न कोई पैदल जा सकता है
न ही अपने वाहन से यहा आप देख सकते है
कितने बड़े बड़े गड्ढे है
बस स्टैंड से चौराहा तक की मैन रोड है
ये यहा आना जाना मुश्किल है

संपर्क मार्ग जिसकी दूरी लगभग दो किलोमीटर है। इसी रास्ते से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आना जाना होता है। इस सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। खस्ता हाल सड़क पर चलना में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सिंहपुर गांव के निवासी ने बताया कि सड़क की मरम्मत न होने से लोगों को आवागमन में दिन पर दिन गंभीर समस्या होती जा रही हैं। शासन से मरम्मत के लिए धन मुहैया कराया जरूर जाता है लेकिन, विभागीय लापरवाही के चलते आधा अधूरा कार्य किया जाता है जिसके चलते शीघ्र ही सड़के खराब हो जाती हैं।

103
25802 views