logo

पंचायत चुनाव 2021:देवरिया में 64.14 फीसदी ने चुनी गांव की सरकार

सोमवार को जनपद में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 64.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 73 प्रतिशत विकास खंड तरकुलवा में रहा।

पंचायत चुनाव कन्ट्रोल रुम से मिली जानकारी अनुसार बरहज विकास खंड मे 70 प्रतिशत, भटनी में 70.50, बैतालपुर में 62, बनकटा में 60.50, भागलपुर में 59, भलुअनी में 69, भाटपाररानी में 60, देवरिया सदर में 67, देसही देवरिया में 63, गौरी बाजार में 60, लार, पथरदेवा एवं सलेमपुर में मतदान प्रतिशत 63-63 प्रतिशत है। इसी प्रकार रामपुर कारखाना 63.30,


रुद्रपुर में 60 प्रतिशत मत पडे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान पदों के लिये आज मत डाले गये। मतगणना आगामी 2 मई को निर्धारित विकास खंडवार मतगणना स्थलों पर होगी। सभी मतपेटिकायें संबंधित विकास खंडों के निर्धारित स्ट्रान्ग रुम में जमा किये गये है, जिसके सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेगें।

126
14892 views