logo

राकेश पाण्डेय मकोली महराज बनायें गये शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोरिया नियुक्त होते ही बधाइयां मिलने लगी चाहने वालों में खुशी।

जिला कोरिया बैकुंठपुर-राकेश पाण्डेय मकोली महराज नियुक्त हुए शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोरिया नियुक्त होते ही लोगों ने दिया बधाई ज्ञात हो कि राकेश पाण्डेय संगठन में पकड़ रखते हैं और प्रखर प्रवक्ता भी है उनकी नियुक्त से शिक्षक संगठनों सहित जनप्रतिनिधिगण बधाई दें रहें हैं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं अपने कर्तव्यो का निर्वहन सत्य निष्ठा पूर्वक करूंगा।

68
1807 views