logo

11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाता शुकदेव प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय भठहीं खुर्द कुशीनगर .......

शुकदेव प्रसाद त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भठहीं खुर्द के प्रांगण में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न आसनों जैसे सूर्य नमस्कार, वज्रासन, मयूरासन सहित अन्य कई आसनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि योग करने से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। इस अवसर पर प्रदीप दूबे, डॉ दिलीप तिवारी, सच्चिदानन्द राय, छोटेलाल, सर्वेश दूबे, ब्रजेश मिश्रा, अंजन मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद, अनूप शुक्ल, प्रिंस दूबे, अंजुम आरा, अजय सिंह, अमित त्रिपाठी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

40
28783 views