logo

कोरोना के डर की वजह से बाजारों में ग्राहकों का आना हुआ बंद

कोरोना महामारी के चलते हुए बाजारों में रौनक खत्म हो गई है । आजकल विवाह शादीयों का सीज़न था और पिछले साल के बाद कुछ कारोबार थोड़ा कारोबार चलना हुआ था कि कोरोना महामारी की दूसरी वेव आने से फिर से व्यापार खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है 

व्यापारियों का यह भी कहना है कि अगर इस बार पंजाब सरकार लाकडाऊन लगाती है तो छोटा व्यापारी बिल्कुल खत्म हो जाएगा और इसके साथ अगर सरकार लाकडाऊन लगाना का फैसला करें तो निश्चित बिजली के बिल , राशन, स्कूलों की फीस , माफ करके ही ऐसा कुछ फैसले ले ।

फरना हमें अपने हालात पर छोड़ दिया जाए  हम भूखे नहीं मरना चाहते भूख से ज्यादा भयानक नहीं हो सकती कोरोना महामारी तो उस समय पर एंटी करप्शन सोसायटी के बटाला प्रधान विशाल आनंद , हनी कोहली , आशीष वैद , अशोक कुमार आदि मौजूद थे ।

185
14832 views
  
4 shares