
त्रिकालदर्शी श्रीरामलला सरकार जी ने नरेन्द्र मोदी जी और योगी जी की भविष्य वाणी ।
त्रिकालदर्शी श्रीरामलला सरकार जी ने कर दी नरेंद्र मोदी और योगी जी की भविष्यवाणी, आगामी होने वाले कार्यक्रमो को लेकर ली प्रेसवार्ता।
रिपोर्टर
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर। भारत के सुप्रसिद्ध रामलला सरकार जो की विश्व पटल पर त्रिकालदर्शी के रूप मे जाने जाते हैं, आज उनके द्वारा शहर के नागझिरी घाट स्थित उदासीन आश्रम मंदिर में प्रेसवार्ता ली गई। बता दें कि बुरहानपुर में आगामी होने वाले धार्मिक भव्य आयोजन को लेकर यह प्रेस वार्ता रखी गई थी। जिसमें रामलला सरकार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि कार्यक्रम संभवत अक्टूबर माह में आयोजित किया जाएगा। जोकि पांच दिवसीय श्रीराम कथा (प्रवचन) एवं दो दिवसीय महादरबार का भव्य आयोजन होगा, जिसमें 10 लाख लोगों की आने की संभावना रहेंगी। जल्द ही कार्यक्रम पास आने पर तारीख और समय, स्थान की भी घोषणा की जाएगी। वही पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि देश में आप जैसे ऐसे कई महात्मा संत, बाबा हैं जो पर्ची निकाल कर लोगों का भविष्य बता रहे हैं, लेकिन अहमदाबाद में प्लेन क्रेस होने और पहलगाम में आतंकवादी घटनाएं घटित होने के पहले ऐसी घटनाओं की यह सभी त्रिकालदर्शी बाबा लोगों को सचेत क्यों नहीं करते है, क्यों यह भविष्य में घटने वाली घटनाओं पर भविष्यवाणी नहीं करते हैं। जिस पर रामलला सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर पर्ची निकालने वाले बाबाओं को लोगों को पूर्व से ही सचेत करना चाहिए, उन्होंने कहा कि मैने अपने जीवन में ऐसी भविष्यवाणी किया हूं जो की 99% सत्य साबित हुई है, जिनका उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ को उन्होंने सीएम नहीं बनने की भविष्यवाणी की थी, वह भी सत्य साबित हुई, वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कमान नरेंद्र मोदी किसी और के हाथों में सौंप सकते हैं। वहीं उन्होंने योगी आदित्यनाथ की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा हो सकता है, परन्तु राम जी की कृपा से वे ठीक रहेंगे। मध्य प्रदेश में सरकार बनने को लेकर भी उन्होंने में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने की बात कही। श्री राम लला सरकार जी ने केंद्र एवं राज्यों की सरकारो से गायों को राष्ट्र माता का दर्जा देने की भी बात रखी। इस अवसर पर उदासीन आश्रम मंदिर के महंत श्री पुष्करानन्द जी महाराज ने भी श्री राम लला सरकार जी को लेकर अपने विचार रखें।