logo

दूल्हे ने एक साथ सीता और गीता के साथ लिए सात फेरे, कार्ड पर दाेनाें दुल्हनाें के नाम तीनों के परिजन शामिल हुए

बांसवाड़ा ।   जिले के आनंदपुरी पंचायत समिति के कडदा गांव में शनिवार रात काे एक अनाेखा विवाह हुआ। यहां एक दूल्हे ने एक साथ दाे दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए। इस विवाह काे लेकर परिवार में उत्साह का माहाैल था। दूल्हे के सेहरे और दाेनाें दुल्हनाें के सिर पर ओढ़ाई चुनरी पर लाइटिंग की गई थी।

खास बात यह है कि दाेनाें ही दुल्हनाें के परिजन भी शादी में शामिल हुए। सामान्य शादी की तरह इस शादी के कार्ड भी छपवाए गए थे और इस पर बाकायदा दाेनाें ही दुल्हनाें के नाम भी छपवाए गए थे। यह अनूठी कडदा गांव के दिनेश पुत्र कमजी पटेल ने रचाई। एक साथ दाे लड़कियाें से शादी का यह पहला मामला है।

दिनेश ने बरजडिया निवासी सीता और आंबा निवासी गीता से एक साथ शादी की। इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियाे वायरल हुए ताे शादी चर्चा में आ गई। बताया जा रहा है कि एक युवती काे दिनेश पहले ही नातरा कर घर ले आया था।

जबकि दूसरी से सगाई के बाद शादी रचाई। इसमें दूल्हे और दाेनाें दूल्हनाें के परिजन भी शामिल हुए और इससे खुश भी हैं। आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में एक से ज्यादा पत्नी रखने की परंपरा है। इसके लिए महिला को पत्नी बनाकर नातरे भी लाया जाता है। सालों से चली आ रही इस परंपरा के कारण इसे समाज में गलत नहीं माना जाता है।

126
14851 views
  
2 shares