logo

अग्रवाल परिवार(जयपुर) सोशल ग्रुप रजि.के द्वारा आम जन से पेड़ लगाने की गई अपील, आम जन की सराहना

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि.के द्वारा पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत अग्रवाल परिवार के सदस्य श्रीकांत जी गोयल के द्वारा निवारू रोड स्थित लक्ष्मी नगर पार्क वार्ड नंबर 19 में सर्व समाज वआमजन को पेड़ पौधे लगाने के लिए पोस्टर के माध्यम से प्रेरित किया गया व आगामी बारिश के दिनों में एक पेड़ जरूर लगाने का संकल्प दिलाया व उनकी देखरेख की जिम्मेदारी के लिए आग्रह किया इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ वार्ड 19 ग्रेटर पार्षद बाबूलाल शर्मा ने अग्रवाल परिवार की पहल सराहना की और कहा इस तरीके कार्यक्रम से आमजन को प्रेरणा मिलेगी इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

100
2311 views