logo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस को सशक्त बनाने हेतु 618 नए वाहन किए सुपुर्द

आज दिनांक 19 जून 2025 को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि एवं पुलिस तंत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 520 चार पहिया वाहन एवं 98 दो पहिया वाहनों का लोकार्पण किया गया।

यह पहल राज्य सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन वाहनों के माध्यम से पुलिस बल की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में सुधार होगा तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गश्ती व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं राज्य सरकार के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

33
2091 views