logo

आर्य वीर दल जालोर का 7 दिवसीय आत्मरक्षा एवं संस्कार शिविर 22 जून से।

आर्य वीर दल जालोर का 7 दिवसीय आत्मरक्षा एवं संस्कार शिविर 22 जून से।

पाली बुधवार 18 जून/ आर्य समाज की युवा शाखा आर्य वीर दल का 7 दिवसीय आत्मरक्षा, चरित्र निर्माण, संस्कार एवं योग शिविर का आयोजन 22 से 28 जून तक लाल पोल स्थित आर्य सुभाष व्यायामशाला में किया जाएगा। उक्त निर्णय आर्य समाज एवं आर्य वीर दल जालोर की बैठक पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य वीरम व्यायामशाला में कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य ने वाट्स एप पर बताया कि शिविर का शुभारंभ 21 जून की शाम 5 बजे होगा, जबकि नियमित सत्र प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे व शाम 6 से 8 बजे तक संचालित होंगे। शिविर में 14 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाएं भाग ले सकेंगे। जिसमें ईश्वर उपासना, यज्ञ, योगासन, बौद्धिक सत्र, कराटे, लाठी तथा तलवार संचालन जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। बच्चों में आत्मविश्वास, आत्मरक्षा, धार्मिक संस्कार और राष्ट्र भक्ति के गुण विकसित करने की दिशा में यह शिविर महत्वपूर्ण साबित होगा।

शिविर के सफल संचालन हेतु पूर्व पार्षद भरत कुमार भादरू को संयोजक तथा पूर्व पार्षद जगदीश आर्य को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को प्रतिदिन नाश्ते में दूध व गुड़-चना उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के समापन अवसर पर समाजसेवी चंद्रशेखर शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं बोहरा इंजीनियरिंग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। शिविर में पेयजल व्यवस्था के लिए आज दो कैम्पर श्रवण कुमार पुत्र जगाराम सरगरा एवं दो कैम्पर हीरालाल पुत्र शंकरलाल सरगरा द्वारा भेंट किए गए हैं।

बैठक में आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य, आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता विनोद आर्य, संचालक प्रशांत सिंह, पूर्व संचालक छगन आर्य, पूर्व पार्षद भरत भादरू, पूर्व पार्षद जगदीश आर्य, मोहनलाल भादरु एवं संगठन मंत्री कांतिलाल आर्य सहित कई जने उपस्थित रहे।

6
513 views