
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया जा रहा व्यापक प्रचार प्रसार
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार
रिपोर्टर भगवानदास शाह
बुरहानपुर मध्यप्रदेश/17 जून, 2025/- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार पं. शिवनाथ शास्त्री स्वशासी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ.जे.पी.चौरसिया एवं उप प्रधानाचार्य डॉ.अरविंद पटेल के मार्गदर्शन में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्गत स्वस्थ वृत्त एवं योग विभाग द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण किया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’’ अंतर्गत रविवार को मरीचिका उद्यान में तथा मंगलवार को शाही किला एवं राजघाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार-प्रसार किया गया, इस दौरान सभी को योग करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी एवं रोग के अनुसार योग करने जैसे- डायबिटीज, कमर दर्द, एसिडिटी, संधिवात उच्चरक्तचाप में किए जाने वाले आसनों का प्रदर्शन भी किया गया। स्वस्थ वृत्त द्वारा काउंटडाउन का आयोजन कर योग संगम(योग दिवस का कार्यक्रम), योग पार्क(सार्वजनिक उद्यानों में योग कार्यक्रम), योग समावेश (दिव्यांगजन, बच्चें एवं वरिष्ठजनों के लिए विशेष योग), हरित योग(प्राकृतिक स्थानों पर योग, वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान) एवं योग अनप्लग्ड(युवा पीढ़ी को योग के प्रति आकर्षित करना) के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ.महेंद्र दुबे, व्याख्याता डॉ. रोशनी वर्मा, व्याख्याता डॉ. सोनाली मुवेल, योग प्रशिक्षक श्री पंकज महाजन सहित संबंधित उपस्थित रहें।