logo

6 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:रतलाम में रजनीगंधा के पाउच में भरकर बेचते थे, दोनों जावरा के रहने वाले*

*6 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:रतलाम में रजनीगंधा के पाउच में भरकर बेचते थे, दोनों जावरा के रहने वाले*

रतलाम के जावरा शहर थाना पुलिस ने एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 60 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 6 लाख रुपए है। आरोपी इसे रजनीगंधा के पाउच में भरकर बेचते थे।

एसपी अमित कुमार ने बताया मुखबिर की सूचना पर जावरा शहर थाना पुलिस ने उज्जैन बायपास मीणापुरा तिराहा जावरा से आरोपी उमर (36) पिता पुत्तन खां घोडीवाला निवासी ऊंटखाना जावरा व हफीज (23) पिता मेहमुद निवासी सागर पेशा जावरा को हिरासत में लिया।

दोनों बाइक पर सवार थे। तलाशी लेने के दौरान उनके पास से एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें एमडी ड्रग्स भरी थी। जब्त माल का वजन 60 ग्राम निकला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एमडी में की कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई।

बाइक और मोबाइल भी जब्त
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक कीमत 90 हजार रुपए और एक कीपैड मोबाइल कीमत 500 रुपए जब्त किया। जावरा शहर थाना पुलिस ने उक्त दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

*पूछताछ में कबूला- पाउच में भरकर बेचते थे*
जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि मादक पदार्थ रजनीगंधा के पाउच मे भरकर बेचना बताया। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपियों से एमडी ड्रग्स कहां से लेकर आए और किन लोगों को यह देते है। इस संबंध में पूछताछ जारी है।

52
3909 views