हिसार मे कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड रविवार शाम तक तोड दिए
हिसार। हिसार में कोरोना के संक्रमित मामलों में इस सीजन के सभी रिकॉर्ड रविवार को टूट गए। रविवार को पहली बार 940 कोरोना केस मिले हैं।
वहीं 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना का प्रसार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 9 दिन में 50 फीसद से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।
17 अप्रैल को 423 संक्रमित मिले थे, जबकि 24 अप्रैल को संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 857 तक पहुंच गया है। वहीं रविवार को यह संख्या बढ़ते हुए 940 तक पहुंच गई। गौरतलब है कि शनिवार को भी सर्वाधिक 857 कोरोना केस मिले थे। शुक्रवार को भी सर्वाधिक 785 केस मिले थे।
पिछले दिनों में कुछ इस तरह बढ़े हैं संक्रमित
17 अप्रैल- 423
18 अप्रैल- 521
19 अप्रैल- 527
20 अप्रैल- 549
21 अप्रैल- 594
22 अप्रैल- 680
23 अप्रैल- 785
24 अप्रैल- 857
25 अप्रैल - 940