logo

सिरसा यूनियन बैंक के एटीएम में लगी आग, लाखों का नुकसान

सिरसा । यूनियन बैंक के एटीएम में रविवार सुबह आग लग गई। बताया गया है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद बस स्टैैंड चौकी पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। 

फायर ब्रिगेड  की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बैंक मैनेजर ने बताया कि आगजनी की घटना से एटीएम मशीन, फर्नीचर, एसी, पंखा सहित सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना से करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में बस स्टेंड चौकी में रपट दर्ज करवाई गई है।

बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रण सिंह ने बताया कि यूनियन बैंक के एटीएम में आग लगी है जिस पर काबू पा लिया गया। मौके पर बैंक मैनेजर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मशीन में कैश नहीं था। फर्नीचर, मशीन व अन्य सामान आगजनी की भेंट चढ़ा है। करीब 12 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

129
14752 views