logo

अब उत्तर प्रदेश में भी रॉकेट लाचिंग का परीक्षण सफल

यूपी के कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील में शनिवार को एपी बांध के जंगलीपट्टी गांव के समीप इसरो के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में थ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से रॉकेट लांचिंग का परीक्षण किया गया। पहला ही परीक्षण सफल रहा। रॉकेट ने शाम को पांच बजकर 14 मिनट 33 सेकंड पर उड़ान भरी और जमीन से 1.1 किमी की दूरी तय की।

111
2257 views