logo

विज्ञान का अविष्कार या चमत्कार....

मुश्किल है कि आपने ये नाम सुना हो। मीडिया लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहने वाले बेन ने दुनिया भर के वैज्ञानिकों की नींद उड़ा रखी है। वैज्ञानिकों के लिए बेन लैम वो शख्स हैं जो शायद ‘जुरासिक पार्क’ फिल्म की तरह डायनासोर्स को दोबारा जिंदा कर दें। बेन की कंपनी Colossal Biosciences 13 हजार साल पहले विलुप्त हो चुकी भेड़ियों की प्रजाति ‘डायर वुल्फ’ को दोबारा जिंदा कर चुकी है।

बेन, ‘जुरासिक पार्क’ फिल्म से तुलना पसंद नहीं करते। कहते हैं कि डायनासोर को जिंदा करना अभी संभव नहीं है। हां, 4000 साल पहले विलुप्त हुए मैमथ को उनकी कंपनी जरूर जिंदा कर रही है।

116
8956 views